पाटन। उतई थाना अंतर्गत ग्राम मुड़पार के नित्या इंटरप्राइजेश खदान में काम करते समय ग्राम मुड़पार के एक मजदूर द्वारिका यादव का एक हादसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको उपचार के।लिये भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान 21 फरवरी को मौत हो गई।
खदान में काम करते समय हुए मौत के बाद भी खदान मालिक द्वारा श्रमिक के परिवार को मुवावजा राशि नही दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीण आज शाम उतई थाना पहुंचकर खदान मालिक के ऊपर अपराध दर्ज करवाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में उतई थाना पहुंचे। उतई थाना प्रभारी मनोज प्रजापति द्वारा ग्रामीणों को मजदूर के परिवार को हर सम्भव मदद दिलाये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिजनों को मुवावजा राशि नही दिए जाने पर खदान मालिक की गिरफ्तारी को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।