शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा (ख) दुर्ग में 11वीं के विद्यार्थियो द्वारा 12वी के विद्यार्थियो को बिदाई देने बिदाई समारोह का आयोजन किया । इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया व नृत्य गीतांजली देशमुख,पूनम निषाद,चंचल साहू , अनीता ठाकुर, वीणा ठाकुर आदि ने प्रस्तुत किया । प्राचार्य कल्याणी शर्मा ने बिदाई कार्यक्रम पर अपना विचार प्रगट करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान किया । सभी शिक्षकों ने भी अपने उदबोधन में अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण हो की शुभकामनाएं व बिना चिंतामुक्त होकर अच्छे से परीक्षा देने की बात कहे। तदुपरान्त 12वीं के लिये विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पेपर नृत्य, गुब्बारा फूलाना व फोड़ना, साड़ी पहनना, कैटवाॅक, रेम्प, अभिनय,गीत व नृत्य आदि कार्यक्रम हुआ जिसमें रागिनी सारथी,आकांक्षा साहू,गीतिका, पलक,लक्ष्मी साहू, वेदिका राय,साक्षी देवांगन, अंजलि साहू,पिरोवती यादव, हिना सिन्हा, गौरी, गौरव, झम्मन, छत्रपाल साहू,प्रेमशंकर साहू आदि सभी ने सहभागिता दिया । वही अदिति डडसेना,पूजा साहू, गायत्री देशमुख, सुषमा,अर्चना साहू,केनुका आदि के नेतृत्व में 11वीं के विद्यार्थियो ने 12वी के विद्यार्थियो को उपहार देकर बिदाई समारोह को यादगार बनाया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना साहू व केणुका ने किया। इस अवसर पर व्याख्याता गण होरीलाल चतुर्वेदी,अनीस सुल्ताना खान, शिवनारायण देवांगन “आस”, शशिकला चन्द्राकर, ममता देवांगन, खुशबू जैमिनी,काकुली बोस, सरस्वती श्रीवास्तव, अंजुलता त्रिपाठी, उमा राठौड़, मनोज कुमार गुप्ता,शारदा साहू,भिनेश्वरी साहू व्यायाम शिक्षक सुभाषिनी ऐलन, सहायक शिक्षक मीना रावटे, अभिलाषा साहू फगनी निषाद, चमेली साहू आदि उपस्थित रहे।