Homeघटना/दुर्घटनागुंडरदेही के पास ट्रक और कार में भिड़ंत ... एक ही परिवार...

गुंडरदेही के पास ट्रक और कार में भिड़ंत … एक ही परिवार के 4 लोगो की दर्दनाक मौत


गुंडरदेही। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गुंडरदेही के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक में घुस गई, जेसीबी की मदद से कार को निकाला गया।
हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही थाना इलाके के खप्परवाड़ा गांव में यह हादसा हुआ है। रायपुर से पारिवारिक कार्य पूरा कर एक परिवार के लोग कार से अपने घर बालोद लौट रहे थे। इसी दौरान कच्चे माइंस का लोहा भरकर रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार सलूजा परिवार की पत्नी सिमरन कौर, पुत्र राजवीर सलूजा, चालक समेत एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, परिवार को किराए से वाहन लेना महंगा पड़ गया। यह रायपुर गए थे, जहां इनकी खुद की कार खराब हो गई। इसके बाद परिवार ने एक निजी ट्रैवल्स से कार बुक की और रात को वापस लौट रहे थे।
जेसीबी से निकालनी पड़ी कार
बता दें की घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से ट्रक में घुस गई। कार को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। रात भर पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments