Homeप्रशासनिकबेमेतरा कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की...

बेमेतरा कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की गई

**बेमेतरा(सुनील नामदेव)- आज बेमेतरा कलेक्टर श्री पदुम सिहं एल्मा ने समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधीश ने समय-सीमा के तहत लंबित प्रकरणों की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो-जो घोषणाएं किए और निर्देश दिए हैं उनको शीघ्र ही पूर्ण करें। सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता से लेकर कार्य करें। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सामाजिक भवनों के लिए जो भूमि का आवंटन करना है उसे भी समय-सीमा पर पूर्ण करें साथ ही विद्यार्थियों के स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी कर शिक्षा विभाग के समन्वय से स्कूलों में वितरण करें। उन्होंने कृष्ण कुंज के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पौधों के संरक्षण के लिए विभाग के द्वारा पौधों की सिंचाई नियमित रूप से कराई जाए और समय समय पर आवश्यकता अनुरूप पौधों को खाद उपलब्ध कराएं। जिले में स्थित कृष्ण कुंज को यहां के स्थानीय जनों के द्वारा भी विशेष संरक्षण मिले। जिसके चलते उनके द्वारा भी पौधों की देखभाल हो सके। कृष्ण कुंज स्थापित करने का उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को पर्यावरण के साथ जोड़ने का एक अभिनव पहल है।जिलाधीश ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रखने एवं दवाई वितरण केन्द्र में पर्याप्त दवाइयों के स्टाक और वैरायटी की उचित व्यवस्था करने को कहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होने ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में तैयार होने वाले उत्पादों को अच्छा बाजार दिलाने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि उत्पादों की बिक्री बढ़े और महिला स्व-सहायता समूह को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कलेक्टर ने बाड़ी विकास योजना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और इन सभी कार्यां को सक्रिय होकर करने को कहा। जिलाधीश ने रीपा में उत्पादित सामग्री को सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय करने को कहा और शासकीय कार्यालय में उपयोग होने वाले आवश्यक सामग्री का क्रय सी-मार्ट से करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने गर्मी के दिनों में पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए विकासखण्डवार जनपद पंचायत सीईओ से हैंडपम्प की जानकारी ली और ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में पाइप लाइन की समीक्षा की तथा ग्राम पंचायतों में लगे सोलर पम्प की भी जानकारी ली और बिगड़े हुए पम्पों को संधारित करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में पोषण दर, आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट और सखी वन स्टाप सेंटर में स्टाफ की उपलब्धता की भी समीक्षा की। खाद्य विभाग के अधिकारी को धान उपार्जन केन्द्रों से उपार्जित धान को शीघ्र ही उठाव करने के निर्देश दिए। उप संचालक कृषि को फसल बीमा की राशि किसानों को समय पर उपलब्ध कराने को कहा और बीमा कम्पनी के अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित रह कर किसानों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह, नवागढ़ उमाशंकर बंदे, बेरला युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, हीरा गर्वना, पी.मनहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments