Homeशिक्षाउतई नगर की स्मिता रानी भारदीय को रसायन शास्त्र में पीएचडी...

उतई नगर की स्मिता रानी भारदीय को रसायन शास्त्र में पीएचडी की उपाधि

उतई ।नगर की कुमारी स्मिता रानी भारदीय को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से रसायन शास्त्र में पीएचडी की उपाधि
शोधार्थी नाम -कुमारी स्मिता रानी भारदीय
पिता का नाम -युगेश कुमार भारदीय
माता का नाम -डिलेश्वरी भारदीय
मूल निवास- ग्राम भरर ( जामगाँव आर)
वर्तमान निवास – उतई (दुर्ग)
शोध का विषय – रसायन शास्त्र
( Strategic Applications of Some Tailor Made Carbon Based Functional Nanomaterials in Electrocatalysis)
गाइड का नाम – डॉ. मनोरमा सहायक प्राध्यापक गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर.
शोध परियोजना – सी.एस.आई.आर. नई दिल्ली के जे.आर.एफ. और एस.आर.एफ. शोध वृत्ति योजना के तहत शोध कार्य को पूरा किया गया.
अन्य उपलब्धियां – शोध कार्य के अंतर्गत इन्होंने जल में उपस्थित विभिन्न जहरीले तत्व, हानिकारक रसायन तथा भारी तत्वों के सेंसर का निर्माण किया. सी.एस.आई.आर. व यू.जी.सी. द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा में वर्ष 2016 में ऑल इंडिया रैंक 83 प्राप्त कर शोध हेतु सी.एस.आई.आर. फेलोशिप प्राप्त किया.
अब तक 18 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित किया हो चुका है.
सामाजिक उपलब्धियां – शोध हेतु आई.आई.टी. चेन्नई में चयन के पश्चात भी छत्तीसगढ़ के केंद्रीय विश्वविद्यालय को प्राथमिकता दिया अपनी उपलब्धियों से ग्राम भरर, उतई एवं दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित किया.
वर्तमान में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में व्याख्याता रसायन के पद पर कार्यरत हैं.।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments