उतई ।बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में महावीर उद्यान में विराजे भगवान भुतभावन भोलेनाथ का सोमवार के दिन बड़े ही धूमधाम के साथ दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी पंडित गिरीराज शर्मा जी के द्वारा पंचाक्षरी मंत्रों के साथ अभिषेक पुजा पाठ किया गया इस पुजा पाठ में महावीर उद्यान में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा फिर दोपहर 2 बजे से भंडारा का कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें करीब 5 हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा झांकी के साथ शुरू किया गया जो कि हर गली मोहल्ले भ्रमण करते हुए आगे बढ़ते रहे दरबार के भक्तों ने हांथ में झंडा पताका लिए ऊं नमः शिवाय का जयकारा लगाते हुए चलते रहे एवं भगवान भोलेनाथ के झांकी का हर चौक चौराहे पर भक्तों ने अपने अपने घरों से थाल सजाकर आकरके पुजा पाठ करते रहे इस भव्य शोभायात्रा में दरबार के हर जिलो के भक्तों ने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिया एवं गांव के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सुबह से ही पुरे गांव शिव भक्तों से शिव मय हो गया था श्री राधा रानी धुमाल गृप रायपुर एवं झांकी देखकर सब मंत्र मुग्ध हो गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी नंद पंन्डा मनोज पटेल बबलू साहू विनोद साहू जी गज्जू रायपुरिया गुलाब साहू जी मनसुखा साहू राजू यादव ओमकार साहू जीवराखन ठेकेदार दिनेश साहू हरिश रैकवार बाबू लाल ठेकेदार कुणाल साहू संदिप सेन चंद्र कांत देवांगन कल्याण देवांगन रुपलाल टेलस नंदू साहू आटो प्रमोद सेन भीषम साहू डॉ धनेशवर साहू सुनील कहार एम लाल देवांगन कल्याण देवांगन योगेश साहू मुनना गंधर्व दाऊजी बेकरी उमेश साहू कुंभकरण पटेल हेमंत तेली सतीश साहू तोमन गजपाल चेतन साहू दानू साहू टीकम लाईट गुमान साहू अवेन्दर साहू मारियल गुमान साहू भीष्म श्रीमती बबीता साहू सुनीता साहू देवकी साहू ललीता यादव लक्ष्मी साहू अंजू देवांगन देवश्री साहू संगीता सपरे टिकेशवरी सुलोचना ठाकूर कौशिलिया सेन श्रीमती नीरा साहू हितेश पटेल दशरि बाई पटेल कु पुजा साहू कु विननी साहू कु डिम्पल कु वेदू कु सुरूची कु नेहा कु निशा सेन कु मुककू सपरे आदि भकतगण बड़ी संख्या में सफल बनाने में जुटे हुए थे।
धनोरा बाबा दरबार में शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
RELATED ARTICLES