शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 10वी व 12वीं का बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाला है परीक्षा पूर्व परीक्षा में बेस्ट से बेस्ट कैसा किया जाये इसके लिये विद्यार्थियो को उचित मार्गदर्शन के लिये “परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम” दिनांक 22 से 26 फरवरी 2023 तक रात 7:00 से 8:00 बजे गूगल मीट पर अनलाइन आयोजित किया गया है। संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया जिसमे प्राचार्य, व्याख्याता व अनुभवी शिक्षक मार्गदर्शन कर परीक्षा को चिंतामुक्त होकर कैसे परीक्षा दे और बेस्ट कर सके यह जानकारी देंगे। आगे देवांगन ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं व बारहवी के परीक्षार्थी शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें वही प्राचार्य व शिक्षक ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शामिल होने प्रेरित करके सहयोग प्रदान कीजिए लिंक के लिये व्हाटशप नम्बर 7067370013 से जुड़कर प्राप्त कर सकते है।
शिकसा द्वारा परीक्षा मार्गदर्शन कार्यक्रम 22 से
RELATED ARTICLES