Homeधर्म समाज संस्थाउतई नगर सहित क्षेत्र में रही महाशिवरात्रि धूम, घर-घर हुई पारद शिवलिंग...

उतई नगर सहित क्षेत्र में रही महाशिवरात्रि धूम, घर-घर हुई पारद शिवलिंग की स्थापना और पूजन

उतई (सतीश पारख) नगर सहित क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर भारी धूम रही मंदिरों में प्रातः 05 बजे से ही भक्तों का रेला लगने लगा था लोगों ने सूर्योदय पूर्व तालाबों में स्नान कर शिवलिंग पर जल चढ़ाया और महाशिवरात्रि पर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया।नगर के कंडरा तालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में नगर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता रोहित साहु के करकमलों से शिव पुंजन संपन्न हुवा मुख्य जजमान नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम डिकेंद्र हिरवानी थे।नगर उप पुरोहित पंडित अरविंद शर्मा के हाथो हवन पूजन कार्य संपन्न हुवा।मौके पर बहादुर सिंह नेताम,तोषण साहु,राधिका हिरवानी, रतन रिगरी, सोहन रिगरी,रूपेश पारख,कुमार साहू,भावेश साहु,श्रेयांश पारख,लाकेश देवांगन,राकेश साहु, रवि आठोड़े,सिद्धार्थ शर्मा,वीरेंद्र गोस्वामी,प्रेमनारायण साहु,धनजय नेताम,देवेंद्र राजपूत,ठेकेदार खान,नगर के वरिष्ठ द्वारका प्रसाद हिरवानी, धंनजय हिरवानी ,सतीश पारख,दुर्गा सेन,मयंक पारख,देवेंद्र साहु,दिनेश चंद्राकर,प्रियंका हिरवानी,पुणेश्वर ठाकुर,उपस्थित थे। नगर गोंडवाना समाज द्वारा बुढ़ादेव मंदिर में भी रुद्राभिषेक जलाभीषेक हवन पूजन के साथ शिवपूजन संपन्न हुआ।जहां समाज के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम,रामदयाल कोर्राम, मंत राम पुजारी, छत्तर सिंह मंडावी,संतोष नेताम,योगेश कोर्राम, तोरण ठाकुर,केशनी बाई मंडावी,बिसंतीन मंडावी,दुलारी मंडावी,पुनेश्वर मंडावी,यश नेताम,सहित सामाजिक जन उपस्थित थे।
नगर के गांधी चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर शिव मंदिर,नगर पंचायत परिसर स्थित शिव हनुमान शनि मंदिर,पाटन पुल स्थित शिव मंदिर,बंजारी पारा स्थित शिव मंदिर, कालेज कालोनी स्थित शिव मंदिर,,बजरंग नगर स्थित शिव मंदिर,साई कालोनी स्थित शिवमन्दिर,शीतला मंदिर,थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, सीआईएसएफ स्थित शिव मंदिर,मिलपारा स्थित शिव मंदिर, खदान पारा स्थित शिव मंदिर,शीतला तालाब, पुरईया तालाब स्थित शिवमन्दिर , घरो मे विराजित शिवलिंग की पूजा अर्चना की गई। तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी महाशिवरात्रि की धूम रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments