Homeअन्यडॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 के वाणिज्य विभाग के द्वारा...

डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 के वाणिज्य विभाग के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया

भिलाई। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के वाणिज्य विभाग के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय इन्वेस्टर्स अवेयरनेस इन कैपिटल मार्केट एंड रोल ऑफ डिपाजिट डिपॉजिटरी रखा गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहले वक्ता के रूप में श्री रवि आर्य जो सीडीएसएल में कार्यरत है एवं एनआईएसएन में इन्वेस्टमेंट एडवाइजर है दूसरे वक्ता के रूप में तन्मय आचार्य जो बीएसई आईपीएस में सीनियर एग्जीक्यूटिव एवं कंप्लेन एंड विवान ऑफ इन्वेस्टर्स विभाग में कार्यरत हैं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य के स्वागत से की गई तपस्या प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष ने आगंतुक वक्ताओं का स्वागत करते हुए संबंधित विषय पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। इसके पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए तन्मय आचार्य ने इतना डॉक्टर के उपस्थित विद्यार्थियों को पूंजी बाजार शेयर बाजार प्राथमिक एवं द्वितीयक बाजार के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए रवि आर्य ने सेवी आईपीएस एनएससी बीएसई एवं डीमैट खाता किस प्रकार खोला जाए इस विषय पर प्रकाश डाला । उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया की म्यूचुअल फंड में विनियोग करते समय किस प्रकार की कंपनियों का चयन करें तथा किन-किन सावधानियों को बरतें ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान एवं फ्रॉड से बचा जा सके उपस्थित विद्यार्थियों के द्वारा समय-समय पर कई प्रश्न पूछे गए। जिनका उत्तर उपस्थित वक्ताओं ने बड़ी ही रोचक ढंग से दिया। पूरे कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों के द्वारा भी प्रश्न पूछे गए जिसका उत्तर वक्ताओं के द्वारा बड़ी ही रोचकता के साथ दिया गया। अंत में डॉ अर्चना दुबे मैंने इस बात से सभी को आश्वस्त किया की भविष्य में भी इसी तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा तथा विनियोग से संबंधित आने वाली समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम रूपरेखा वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अल्पना दुबे डॉक्टर नीलम गुप्ता डॉक्टर दीप्ति बघेल सुश्री एनवी सुषमा के द्वारा की गई अंत में अतिथियों प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन डॉक्टर दीप्ति बघेल के द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नीलम गुप्ता द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments