*** छुरा@@@@@पंडित श्यामाचरण शुक्ला की पुण्यतिथि मनाया गया छुरा।पंडित श्यामाचरण शुक्ल कांग्रेस के वरिष्ठ एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व.पंडित श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल की 14 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।पंडित श्यामाचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा है कि सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी पंडित श्यामाचरण जी को एक कर्मठ राजनेता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पूरा जीवन आम जनता की सेवा में बिताया। किशोरावस्था में ही वे स्वतंत्रता संग्राम से सक्रिय रूप से जुड़ गए थे।नगर पंचायत के एल्डरमैन सलीम मेमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए पंडित श्यामाचरण जी के योगदान को सदैव याद किया जाएगा सरल-सहज व्यक्तित्व के धनी पंडित शुक्ल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक सजग और कर्मठ राजनेता के रूप में कार्य किया इसी वज़ह से उनको भागीरथी कहा जाता हैं! वहीं एल्डरमैन लोकेश्वर वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे एक अनुभवी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता थे और तीन बार अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी छत्तीसगढ़ की माटी के सच्चे सपूत थे।छत्तीसगढ़ सहित समूचे मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया।विशेष रूप से सिंचाई के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यपेन्द्र शाह कॉंग्रेस कमेटी,अशोक दीक्षित पार्षद,डॉ योगेन्द्र चंद्राकर,भानु वर्मा,शशांक चौबे,शैलेन्द्र दीक्षित, पुनितराम ठाकुर एव समस्त कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
