Homeअन्यवो बलिदान याद रहेगा वो शहादत आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा...

वो बलिदान याद रहेगा वो शहादत आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती रहेगी मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन पराक्रमी यौद्धाओं का यह देश सदैव ऋणी रहेगा- आयुष टिकरिहा

पुलवामा अटैक के बलिदानियों की चतुर्थ बलिदानी तिथि पर एनएसयूआई ने पाटन महाविद्यालय परिसर में दी श्रद्धांजलि

पाटन। पुलवामा हमले की बरसी पर मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त हुए सभी वीर जवानों को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन पाटन इकाई के द्वारा शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय परिसर में अमर शहीदों के तैलचित्र में श्रद्धासुमन अर्पित कर मातृभूमि की रक्षा में उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।

श्रद्धांजलि सभा में अमर जवानों को नमन कर एनएसयूआई दुर्ग जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिहा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा संपोषित आतंकवाद के कायराना हमले में वीरगति को प्राप्त हमारे जवानों के बलिदान को कभी भी भुलाया जा नहीं सकता उसकी टीस अभी बाकी है वो बलिदान याद रहेगा वो शहादत् आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती रहेगी मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन पराक्रमी यौद्धाओं का यह देश सदैव ऋणी रहेगा अमर हुतात्माओं ने “शौर्यम..दक्षम..युध्धेय..!
बलिदान परम धर्म ! सिद्ध कर माँ भारती की रक्षा की।

श्रद्धांजलि सभा में , NSUI जिला महासचिव पोषण साहू, छात्र नेता ऋषभ चंद्राकर, डेविड बघेल, हरीश साहू, ईकेस वर्मा, निमेश ठाकुर, पंकज यदु, योगेंद्र भारतीय, ऋतिक वर्मा, मोहित देवांगन, भूपत वर्मा, प्रशांत देशमुख, बिट्टू साहू,  आकाश, कृष्णा पवार, डेविड बघेल, सत्या साहू, देवेंद्र यदु, विकास साहू, बोनू नगवंसी, अतुल नगवंसी, जयदीप यदु, पिंटू सहित एनएसयूआई के समस्त  कार्यकर्तागण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments