Homeजनसमस्याछत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 15 फरवरी...

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 15 फरवरी को एक दिनी अवकाश पर

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रांतीय निकाय के आह्वान पर अपनी 24सूत्रीय मांगों के लिए 15फरवरी को सभी जिलो मे सामूहिक अवकाश पर रहेगें प्रदेश महामंत्री व प्रदेश प्रवक्ता सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगो के विषय मे शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं शासन द्वारा मांगों का समयपर निराकरण नहीं करने से स्वास्थ्य कर्मचारियों मे रोष व्याप्त है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि हम पीडित मानवता के सेवक है हम हडताल के पक्षधर नही है मजबूरी मे सडक पर उतरना पडता है कल मरीजों को असुविधा होने के खेद व्यक्त करते हैं स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांगो मे वेतन विसंगति दूर करने, सभी कैडर के कर्मचारियों को केंद्रीय वेतनमान देने ,वर्ष भर मे स्वास्थ्य कर्मचारियों को पुलिस विभाग के भांति 13माह का वेतन देने ,संविदा ओर एन एच एम मे कार्य रत्त कर्मचारियों को नियमित करने ,जीवनदीप समिति मे कार्य करने वालो कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर मानदेय ओर नियमतीकरण, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता, रेडियो ग्राफरो को रेडिएशन भत्ता मे बढोतरी करना, स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य संयोजिका(एएनएम),स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर, एल एच व्ही को वाशिंग भत्ता सलाना 3000 रूपये देना वर्तमान मे 70रूपये प्रतिमाह मिलता है जो 1978के बाद से नही बढा है स्वास्थ्य कर्मचारियों को पूरी सेवा काल मे चार स्तरीय वेतनमान, डे्सरो को समयमान वेतनमान देना, फार्मासिस्ट को पदनाम परिवर्तन, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को एकसमान मानदेय, नियमित सेवा आदेश, स्वास्थ्य विभाग के लिपिकों की वेतन सुधार करने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को जोखिम भत्ता केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित पदो के अनुसार, सुपरवाइजर ओर बीईईटीओ की एक वेतन वृद्धि आदेश प्रसारित करना, डाटा एंट्री आपरेटर के पदो पर नियुक्ति एन एच एम के डाटा एंट्री आपरेटर का संविलन करना प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को सातवे वेतनमान के अनुसार गृहभाडा भत्ता ओर वर्तमान मे प्रचलित महंगाई दर पर केंद्रीय कर्मचारियों के भांति मंहगाई भत्ता ,नर्सिंग स्टाफ को दो वेतन वृद्धि गेज्वेट के बाद देना वाहन चालको ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को समय बध्द पदोन्नति एंव समयमान वेतनमान ,पोशाक भत्ता मे बढोतरी करना शामिल है मांगों के समर्थन मे स्वास्थ्य विभाग के सभी केडरो के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिला अध्यक्ष दुर्ग सत्येंद्र गुप्ता ने कहा इस दौरान केज वली ओर प्रसव एंव एक्सीडेंट के केसेस के लिए इमरजेंसी सेवाओं के लिए कर्मचारियों को छोडकर रखेंगे ताकि उनकी सेवा दिए जा सके मांग करने वालो मे प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, आल इंडिया कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओ पी शर्मा ,जिला अध्यक्ष दुर्ग सत्येन्द्र गुप्ता, महामंत्री लक्ष्मी कांत धोटे ,उप प्रांताध्यक्ष प्रमेश पाल, संभागीय अध्यक्ष अजय नायक,सचिव खिलावन साहू ,जिला अस्पताल दुर्ग संयोजक राघवेन्द्र साहू,रोशन सिंह, बी एल वर्मा,श्रीमती मंजू राय, श्रीमती स्वर्ण लता तुरकाने,मोहन राव ,एम आर शेख,दीपक गायकवाड़,धनी राम ठाकुर, मुकेश शर्मा,पी डी मार्कण्डेय, अरूण सिंह,अशोक सूर्यवंशी, विजय जान, विवेक कापरे,सरस्वती चंद्राकर,लक्ष्मी चंद, राहुल कन्नौजे, चतुर्थ श्रेणी अध्यक्ष संभू राठौड़, रवि ताम्रकार, लिपिक प्रकोष्ठ नशकर टंडन ,विजय जान ,शेखर तालुरी, तृपेश शर्मा, ,लैब से गोविंद साहू,समरेश पटैरिया,संजू शयाम कुंवर, उपाध्याय, सभी पदाधिकारी ने किया छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के व खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक बीएल वर्मा ने बताया कि पाटन ब्लाक के 180 स्वास्थ्य कर्मचारी भी कि वेतन विसंगति, 13 माह का वेतन सहित सातवे वेतनमान कि गृह भाड़ा भत्ता तथा अन्य भत्तो कि मांगो को लेकर एक दिवसीय आंदोलन पर रहेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments