उतई ।संघर्ष क्लब डुंडेरा द्वारा प्रतिवर्षानुसार राज्य स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था।कार्यक्रम के मुख्यातिथि समाजसेवी हर्ष साहू थे।अध्यक्षता पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर,पार्षद रोहित धनकर,विशिष्ठ अतिथि एल्डरमेन तरुण बंजारे,प्रगतिशील सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष पवन बंजारे,समाजसेवी दाऊ चंद्रशेखर चंद्राकर,उतई पार्षद राकेश साहू,गौकरण साहू,चेतन साहू,हितेश साहू उपस्थित थे।मुख्यातिथि हर्ष साहू ने आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के अति आवश्यक है,डुंडेरा में लगातार विविध प्रकार के खेल,सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है जिसके कारण डुंडेरा के लोगो मे एकता देखने को मिलता है।एल्डरमेन तरुण बंजारे ने वहालीबॉल ग्राउंड सहित अन्य खेल ग्राउंड बनाने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार माना।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इस्पात क्लब सेक्टर 1 द्वितीय स्थान मयूरी क्लब खुरसुनि,तृतीत स्थान खुर्सीपार व चतुर्थ स्थान उतई बटालियन रहा।कार्यक्रम में दुर्गेश साहू,विजय साहू,लोमन सोनी,संघर्ष क्लब के अध्यक्ष पुकेश्वर यादव,संरक्षक घनश्याम साहू,महेंद्र साहू,तिलक निर्मलकर, मनोहर साहू,केशर यादव,तुलेश्वर विश्वकर्मा,धर्मेंद्र साहू,देवदत्त साहू,चुम्मन साहू,गुलशन साहू,अंकुश साहू,नीरज साहू,रविकांत देवांगन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।