Homeशिक्षाबेमेतरा जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा...

बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ

**बेमेतरा(सुनील नामदेव)-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन आज रविवार 12 फरवरी 2023 को किया गया। बेमेतरा जिले में सुबह-10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक आयोजित प्रारंभिक सामान्य ज्ञान परीक्षा में 3292 में से कुल 2379 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे एवं 913 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक (एप्टीट्यूड टेस्ट) कौशल परीक्षा आयोजित किया गया जिसमे 2346 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 946 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिला बेमेतरा अंतर्गत इस परीक्षा हेतु कुल 3292 अभ्यर्थी ने परीक्षा फॉर्म भरे थे। जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा हीरा गवर्ना को सम्पूर्ण परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments