रायपुर (सतीश पारख) । एआईसीसी ने विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया प्रभारी संयुक्त सचिव नियुक्त किया है ।जांगिड़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा के साथ मिलकर काम करेंगे।छत्तीसगढ़ में पहले से ही दो प्रभारी सचिव चंदन यादव और सप्तगिरी उल्का काम कर रहे हैं।इसके बाद जांगिड़ को भी प्रभारी संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा गया है। जांगिड़ की नियुक्ति के बाद अब यादव व उल्का में से किसी एक को हटाने के कयास लगाए जाने लगे हैं।
विजय जांगिड़ मूलरूप से राजस्थान के झुंझनू जिले के निवासी है और उन्हे लंबे समय से युवक कांग्रेस तथा पार्टी के अन्य संगठनों में कार्य करने का अनुभव है ।उन्हे छत्तीसगढ़ की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा का करीबी माना जाता है ।कहा जाता है की उनकी सिफारिश पर ही उन्हे उनके साथ अटैच किया गया है । वो अब छत्तीसगढ़ में शैलजा की मदद करेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार विजय जांगिड़ प्रभारी महासचिव शैलजा के साथ 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे है तथा एआईसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेंगे तथा अधिवेशन निपटते तक वो यही रहेंगे।