रायपुर। आम आदमी पार्टी रायपुर जिला के आवाहन पर प्रदेश के अन्य जिलों की भांति आज रविवार 12 फरवरी को रैली व कार्यकर्ता संवाद का आयोजन किया गया है। जिसमें रायपुर जिले के सभी विकासखंड, जोन तथा मतदान केंद्रों के कार्यकर्ता पदाधिकारी भाग लेंगे। साथ ही देश के करोड़ों रुपए अदानी ग्रुप द्वारा डूबा देने व देश की जनता के खून पसीने की कमाई को भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी द्वारा अडानी के खाते में दिए जाने के विरोध में एकात्मक परिसर भाजपा कार्यालय का घेराव भी किया जावेगा। पार्टी के रायपुर जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह एवं सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि गांधी मैदान वाइट हाउस के पास से रैली रविंद्र मंच कालीबाड़ी प्रातः 11:00 प्रस्थान करेगा तदुपरांत 12:00 बजे से कार्यकर्ता संवाद एवं आम आदमी पार्टी में प्रवेश करने वाले लोगों का प्रवेश कार्यक्रम में संपन्न होगा रैली प्रदेश प्रभारी श्री संजीव झा विधायक कोमल हुपडी प्रदेश अध्यक्ष रायपुर लोकसभा प्रभारी पुष्पेंद्र परिहार व सचिव पीएस पन्नू के नेतृत्व में प्रस्थान करेगी रविंद्र मंच में कार्यक्रम संपन्न होने व भोजन उपरांत कार्यकर्ता व पदाधिकारी उक्त नेताओं के नेतृत्व में एकात्मक परिसर भाजपा कार्यालय का घेराव करने हेतु मरही माता मंदिर चौक में एकत्र होंगे तथा भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति हेतु वरिष्ठ नेता सूरज उपाध्याय, मुन्ना बिसेन, दुर्गा झा, उत्तम जयसवाल, डॉ शिवनारायण द्विवेदी, एकांत अग्रवाल, के एस नायडू, एस के हैदरी, मो राशिद अली, सै कासिम खान, नीरज चंद्राकर, सलीम खान, संजीव कुमार सिंह, अनुषा जोसेफ, कलावती मार्को विजयलक्ष्मी तिवारी, प्रकाश ठाकुर, सीएल दुबे, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, इब्राहिम भाई, सहित सभी विकास खंड तहसील व जोन प्रभारियों ने अपील की है।