HomeSportभारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से...

भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई

1st Test IND vs AUS 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 132 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

भारतीय टीम की 223 रनों की बढ़त के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरुआत भी बेहद खराब रही। आस्ट्रेलिया ने दूसरे ही ओवर में उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को महज 5 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। इसके बाद जडेजा ने आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मार्नस लाबुशाने के रूप में दिया। लाबुशाने 28 गेंद पर 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कंगारू टीम को तीसरा बड़ा झटका डेविड वार्नर के आउट होने पर लगा। काफी संभलकर खेल रहे वार्नर 41 गेंदों पर 10 रन बनाकर अश्विन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हुए। अश्विन ने इसके बाद मैट रेनशॉ को महज 2 रन पर पगबाधा आउट किया।

महज 52 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी

अश्विन ने 52 रन के स्कोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को पगबाधा आउट कर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। हैंड्सकॉम्ब 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट एलेक्स केरी के रूप में गिरा। एलेक्स केरी भी 10 रन बनाकर अश्विन की ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कंगारू टीम को 7वां झटका कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा। कमिंस को रविंद्र जडेजा ने श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। कमिंस महज एक रन ही बना सके।

91 रन पर ही ऑलआउट हुए कंगारू

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट 75 रन के स्कोर पर टोड मर्फी के रूप में गिरा। वह महज 2 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठै। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट नाथन लियोन के रूप में गिरा। लियोन महज 8 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद शमी ने ही आखिरी विकेट के रूप में बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 91 रनों पर समेट दिया। इस तरह भारत ने नागपुर टेस्ट पारी 132 रनों से जीत लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments