Homeकला/संस्कृतिसंस्कार ही मानव जीवन को सुधार सकता है --गोलछा

संस्कार ही मानव जीवन को सुधार सकता है –गोलछा

सरस्वती शिशु मंदिर् भाठागांव आर का आयोजन

जामगांव आर।सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भाठागांव आर में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव , मातृ सम्मेलन एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक छटाओं के साथ सम्पन्न हुआ। बच्चो के मनमोहक कार्यक्रमों से मंत्र मुग्ध दर्शकों ने तालियां और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करते रहे , मुख्य अतिथि बालोद जिला भाजपा पूर्व अध्यक्ष लेखराम साहू थे,अध्यक्षता कर्मा माता संघ पदाधिकारी डाक्टर तेजराम साहू ने किया। विशेष अतिथि सरपंच श्रीमती शशिकला साहू, से नि शिक्षक के के साहू ,टी आर नागवंशी मानस मर्मज्ञ तुलसीराम साहू लालसिह साहू , संयोजक श्रीमती कुंती साहू,कांति सोनेश्वरी गंगोत्री वर्मा , इवन सिन्हा नोहर सेन दिनेश साहू देवेंद्र साहू रूखमणी साहू श्यामममनी बंजारे हेमा साहू कुंती साहू ऋषि साहू प्रेमप्रकाश ठाकुर संतोष देवांगन मंचासिन रहे। मुख्य वक्ता सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर के दुर्ग संभाग टोली सदस्य ए के गोलछा थे।संतान को संस्कारित शिक्षा दिलाकर भविष्य संवारे,,,,मुख्य वक्ता संस्थान प्रतिनिधि एके गोलछा ने कहा कि संस्कार ही मानव का जीवन संवार सकता है।संस्कार के अभाव में धन और शिक्षा दोनो ऐसा खेल दिखाता है कि माता पिता रो रो कर जीवन जीने के लिए विवश हो जाता है।माता पिता संतान को धन से सुसज्जित करने के पहले संस्कार से अवश्य सुसज्जित करे।जीवन सुख और सुकून भरा होगा।उन्होंने कहा कि जब संस्कारित व्यक्ति अपने लिए कमाता है तब भी देश का भला होता चला जाता है।माता पिता बच्चे को स्कूल में प्रवेश दिलाने के पहले गहनता से सोचे जिस स्कूल में बच्चे को प्रवेश दिला रहे हैं क्या वह स्कूल आपके बच्चे को संस्कारवान बनाने के दिशा में काम करती है या नहीं।केवल भाषाई चक्कर में नही फंसे। याद रखे बच्चे का भला संस्कार से ही संभव है। श्री गोलछा ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई का माध्यम मातृ भाषा हिंदी हैं लेकिन इंग्लिश और संस्कृत में भी बच्चे पारंगत हैं तभी तो सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे डाक्टर इंजीनियर सीए वैज्ञानिक छेत्र सहित अन्य विधाओं में देश और विद्यालयों का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता पिता अपने बच्चे को ऐसी शिक्षा नही दिलाए जिसमे केवल बाद में पछतावा के अलावा कुछ भी नही बचे।संस्कारित शिक्षा के लिए माता पिता सजग हो जाए,,,,मुख्य अतिथि भाजपा जिला पूर्व अध्यक्ष लेखराम साहू समारोह के अध्यक्ष डाक्टर तेजराम साहू सहित अतिथिओ ने समवेत स्वर में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर की स्नाकारित शिक्षा से बच्चो का भविष्य संवर सकता है माता पिता इधर उधर नही भटके सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा का लाभ 12 वी तक दिलाकर बच्चो का संस्कार नीव मजबूत करके जीवन के सुंदर सुकून भरे सपने का साकार करे।भ्रम और भटकाव से बचे और बच्चों के भविष्य को संवारने में महती भूमिका निभाए। मंच संचालन बरबसपुर प्रधानाचार्य विक्रम साहू एवम आभार प्रधानाचार्य कौशल जांगड़े ने किया।सम्मान इनका हुआमातृशक्ति ने विद्यालय परिवार को भेंट देकर स्वागत सम्मान किए।प्रथम आने वाले बच्चो को पूर्व छात्र विक्रम साहू ,द्वितीय को अशोक देवांगन द्वारा सम्मानित किए गये पूर्व छात्र नोगेंद्र एवम नरेश का सम्मान किया गया। समाज।प्रमुखों का भी सम्मान हुआ। आचार्य शैलेश साहू मुकेश जांगड़े खिलेशवर सेन चंद्रा साहू योगिता ठाकुर भूमिका साहू नीलम ठाकुर देवनतीन साहू रश्मि साहू कचांदुर प्रधानाचार्य अशोक साहू ,कलंगपुर प्रधानाचार्य टेकनारायण सहित ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। बच्चों के लिए भोजन की शानदार व्यवस्था विद्यालय ने किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments