शासकीय चंदुलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन मे भूगोल प्रयोगिक परीक्षा के लिए दिनांक निर्धारित कर दिया गया गया है जिसके अनुसार 14 फरवरी को बी ए भाग एक ,,17 फरवरी को बी ए भाग तीन,, एवं 22 फरवरी को बी.ए. भाग 2 की निर्धारित की गई है प्रचार्य ने सभी परीक्षार्थियों से सुबह साढ़े 8 बजे उपस्थित होने कहा है