पाटन। धोबी समाज पाटन राज का वार्षिक अधिवेशन 25 एवं 26 फरवरी को पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भनसूली में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा शामिल होंगे।

कार्यक्रम जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू के ग्राम भन्सुली में होने जा रहा है। अपने गाँव मे कार्यक्रम होने के कारण तैयारी जोरों से चल रही है। धोबी समाज के साथ साथ अशोक साहू खुद अतिथि के स्वागत के लिए उत्सुक है । समाज जनों में उत्साह का माहौल है। साथ ही साथ सभी समाजजन को आमंत्रित करने का काम पदाधिकारी द्वारा चल रही है। अधिवेशन में आमंत्रित करने पहुचे पाटन राज अध्यक्ष लक्ष्मन निर्मल , उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र निर्मलकर, संरक्षक हेमंत निर्मलकर, युवा अध्यक्ष उमाशंकर निर्मलकर सचिव तेनसिंग निर्मलकर , खुशवन्त निर्मलकर , बिसहत निर्मल, गुलहेड निर्मलकर, तुलेश्वर निर्मलकर ,पन्ना निर्मलकर उपस्थित रहे।