रोशन अवस्थी@देवभोग। आज दिनांक 08/2/2023को ब्लाक कांग्रेस कमिटी अमलीपदर के तत्वधान में आठवां दिवस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्राम नयापारा से धुरवापथरा, कोकड़ी माल से भेजी पदर तक 10 किलोमीटर हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा चली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अनेक कार्यकर्त्ता ग्राम के किसान मजदूर भी पदयात्रा मे हर्ष के साथ साथ मिल कर सामिल हुए जिसमें मुख्य मंत्री भुपेश बघेल सरकार की योजना को गांव गांव तक जाकर किसानो को समझाया गया जिसमें गरीब मजदूर के सिधा खाते में पैसा डाल रही है चाहे गो धन न्याय के योजना हो या नरवा, गरवा, घुरूवा, बाडी योजना हो भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को खुशहाल रखा है पदयात्रा के हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ,भोज नेताम , यशवंत मरकाम आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष, जीवन यादव संयुक्त सचिव, जिनेंद्र कश्यप , पदमा ध्रुवा रुपाराम घनश्याम सूर्यवंशी लखिधर पांवड़े ,कुमेंद साहु यदु राम सुर्यवंशी अमर सिंह प्रधान कुलेश्वर महादेश्वर पवन पातर जिनेंद्र ,जगबंधु यादव राकेश यादव दीनू महंती अधिक से अधिक संख्या में कॉन्ग्रेस पदाधिकारि उपस्थित रहे।