Homeअन्यसरस्वती शिशु मंदिर मचांदुर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण 11 फरवरी को

सरस्वती शिशु मंदिर मचांदुर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण 11 फरवरी को

उतई/ मचांदुर,दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मचांदुर में सरस्वती शिशु मंदिर मचांदुरमें 11 फरवरी को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की रंगारंग प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र,अध्यक्षता श्रीमती रमशीला साहू पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन,विशेष अतिथि ललित चंद्रकार जिला महामंत्री भाजपा दुर्ग, श्रीमती माया बेलचंदन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, फत्तेलाल वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा उतई, श्रीमती लेखन साहू जनपद सदस्य दुर्ग, दिलीप साहू सरपंच ग्राम पंचायत मचांदुर, गजेंद्र कुमार साहू उपसरचंप ग्राम पंचायत मचांदुर, पंचुराम मारकंडे अध्यक्ष जिला ग्राम भारती, शत्रुहन देवांगन जिला समन्वयक जिला ग्राम भारती, उतई सर्वेदय संस्कार संस्था उतई समस्त सदस्यगण, फलेंद्र सिंह बैंस अध्यक्ष माँ कल्याणी शीतला समिति मचांदुर, मनोज गिरी गोस्वामी अध्यक्ष पालक समिति, यशवंत कोठारी उपाध्यक्ष पालक समिति प्रधानाचार्य सरोज गोस्वामी, खिलेश्वरी साहू, तेजेश्वरी साहू, शीतल साहू, संयोजक रवि गोस्वामी, तोरण साहू, जसलोक साहू, प्रवीण यदु, एवं सरस्वती शिशु मंदिर मचांदुर के सदस्य होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments