पाटन। यूनिक क्लब बैडमिंटन पाटन के तत्वधान में दो दिवसीय युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पाटन में संपन्न हुआ ।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹9999 भूपेंद्र कश्यप , अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, द्वितीय पुरस्कार ₹ 6666 हेमंत देवांगन , सदस्य खादी एवं ग्रामोद्योग ग्राम उद्योग बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, तृतीय पुरस्कार ₹3333 बलदाऊ भोले ,उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाटन के सौजन्य से प्रदत्त् हुआ । इसी प्रकार वेटरन 40+ युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार ₹7777 शौर्य रेस्टोरेंट पाटन व दिव्य ऑटो पाटन, द्वितीय पुरस्कार ₹5555 पविका इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पाटन तथा तृतीय पुरस्कार ₹3333 श्रीमती उपासना चंद्राकर भाजपा जिला अध्यक्ष के सौजन्य से प्रदत हुआ । श्री कृष्णा रेस्टोरेंट पाटन के माध्यम से सभी खिलाड़ियों व प्रतियोगियों को ट्रॉफी व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
बैडमिंटन युगल ओपन वर्ग में प्रथम स्थान पर कितीक व मिहिर की जोड़ी ड़ोंगरगढ़ ,द्वितीय स्थान पर यश पार्टनर पाटन तथा तृतीय स्थान पर तन्मय पार्टनर राजनांदगांव की टीम रही।इसी प्रकार वेटरन 40+वर्ग में प्रथम स्थान पर रवि व मुकेश की जोड़ी धमतरी, द्वितीय स्थान पर संदीप व नितिन की जोड़ी राजनांदगांव, तृतीय स्थान पर राजा पार्टनर की जोड़ी महासमुंद की रही।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए देव ऑटो, दिव्या ऑटो,शौर्य रेस्टोरेंट, डाली बुक डिपो, भाले सेल,गायत्री मेडिकल एवं अन्य गणमान्य नागरिकों के द्वारा यूनिक क्लब बैडमिंटन पाटन को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। सभी विशेष सहयोगियों को यूनिक क्लब पाटन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के सफल संचालन में समस्त सदस्यगण कमल कांत देवांगन, मोरध्वज देवांगन,तरुण वर्मा, आशीष वर्मा,ओमप्रकाश देवांगन , अतुल नागवंशी, देवेश वर्मा, मनीष वर्मा, भानु प्रताप देवांगन, लक्ष्मीकांत मंडावी ,चूड़ामणि नागवंशी, इकेश वर्मा, रजत साहू, पंकज देवांगन,चिरंजीव देवांगन,यश देवांगन, व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
बैडमिंटन प्रतियोगिता श्री हेमंत देवांगन सदस्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन एवं श्री डॉ.दिनेश नामदेव खेल संचालक हेमचंद् विश्वविद्यालय दुर्ग की मुख्य संरक्षक के रूप में भूमिका रही।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमलकांत देवांगन के द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाडियों व सहयोगियों आभार व्यक्त किया गया।