Homeअन्यमहकाखुर्द में आयोजित छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री के...

महकाखुर्द में आयोजित छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी

पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम महकाखुर्द में छत्तीसगढ़ी लोक कला महोत्सव का आयोजन 4 एवं 5 फरवरी 2023 को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता सुरेंद्र गायकवाड अध्यक्ष सरपंच संघ पाटन, विशेष अतिथि महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, अश्वनी साहू अध्यक्ष जिला कृषि उपज मंडी दुर्ग , खिलेश मारकंडे जनपद सदस्य , पुरुषोत्तम तिवारी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पहंडोर संतोष गिरी गोस्वामी समाजसेवी गनियारी, कन्हैया वर्मा पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति पहंडोर थे। गांव में हुए विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए नेमचंद निर्मलकर ने मुख्यमंत्री एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए गांव के मांग को अतिथियों के समक्ष रखा गया। आभार प्रदर्शन सरपंच सुरेंद्र गायकवाड के द्वारा व्यक्त किया गया।
इस लोक कला महोत्सव में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक कला दल के लगभग 500 कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें प्रथम दिवस हृदय शालिनी मानस परिवार मटंग (सांतरा) जिला दुर्ग, जय मारादेव मारिया जस झांकी मंडली पचपेड़ी (भखारा) जिला धमतरी, दिया के अंजोर फाग झांकी मंडली पेंड्री (कलंगपुर )जिला बालोद , सत्य के पुजारी सतनाम बाल बालिका पंथी पार्टी महका खुर्द (उतई) जिला दुर्ग, श्री संगम तिरंगा रामधुनी झांकी पार्टी सुपेला (भखारा )जिला धमतरी, “लोरिक चंदा “लोक नाट्य मंच देउरगांव (साजा) जिला बेमेतरा , द्वितीय दिवस सद्भावना मानस परिवार टेढ़ेसरा (राजनांदगांव) श्रीकृष्ण मानस राउत नाचा पार्टी अमेरी (पाटन), मनमोहना फाग झांकी मंडली बकली (कुरूद) जिला धमतरी , दूलेराय जस झांकी परिवार अंजोरा (दुर्ग), मां सरस्वती पंडवानी पार्टी कोकड़ी (दुर्ग), रात्रि कालीन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था “स्वरांजलि”सिहावा-नगरी (जिला धमतरी) आदि विधाओं की नयनाभिराम प्रस्तुति हुआ।
साथ में मंडई मेला का भी आयोजन किया गया था।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि देवेन्द्र छतिजा (सखी आनंदम इंडस्ट्रीज महका खुर्द) अशोक कुमार अग्रवाल (जिन्दल प्लाईवुड क.) रुपेश गुप्ता, श्रीमति ख्याति साहू ( प्रिज्म शिक्षण संस्थान महका खुर्द), सुरेंद्र गायकवाड सरपंच आदि थे। मंच संचालन नेमचंद निर्मलकर ने किया।


उक्त अवसर पर नेमचंद निर्मलकर मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, योगेंद्र वर्मा ,श्याम दास मानिकपुरी , फगुवा राम, संतराम निर्मल मनोज निर्मलकर देवलाल निर्मल, डेविड तारक, चोवा राम निर्मल, गजनी चेलक, अशोक वर्मा, रामाधार निर्मल हीरामन निर्मल झुमुक यादव, वेंकट देवांगन, बिसहत यादव, खिलेश्वर यादव, मुरली मनोहर ठाकुर, रमेश ठाकुर, चंद्रशेखर निर्मलकर (परेवाडीह), लवकुश देवांगन, प्रेम विश्वकर्मा, प्रदुम्न बंजारे, कृष्णा बंजारे, अनूप वर्मा, पवन कुमार यदु, योगी देवांगन, धीरज निर्मल, चंद्रशेखर वर्मा, पन्ना वर्मा ,भिषम वर्मा, अशोक निर्मल, भोजराम निर्मल ,दुष्यंत निर्मल, शिव कुमार निर्मल, होम लाल निर्मल, चंद्र कुमार महिपाल, ठाकुर राम निर्मल,जीतू महिपाल, पारस चेलक, सोहन विश्वकर्मा, विजय वर्मा, अनिल देवांगन, कोमल बंजारे, राजू यादव , छन्नू निर्मल, बृजलाल निर्मल,वेद प्रकाश बंजारे, मंच संचालन हेमंत मढ़रिया,आयोजक समिति के सभी सदस्य गण और पदाधिकारीगण, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments