*..**लोकेश्वर सिन्हा गरियाबंद*गरियाबंद जिले के सिंचाई विभाग के राजिम सब डिवीजन की नहर पर राजिम फिंगेश्वर रोड में नहर पर सर्विस रोड निर्माण अवैधानिक रुप से प्लानिंग करने का पूरी तैयारी हो गया है। सिंचाई विभाग के अफसरों को इसकी खबर ही नहीं। मौके पर नहीं जाने का फायदा लेते हुए ही नहर सर्विस रोड विभाग के बगैर अनुमति लिए मुरुम पाट कर अवैध प्लाटिंग करने जमीन माफियाओं ने पूरी तरह तैयारी शुरू कर दिया है। राजिम फिंगेश्वर मेन रोड पर परसदा डिस्ट्रिब्यूटरी के पितईबंद नहर चैन क्रमांक 170 में खसरा नंबर 1006/2 का कुल रकबा 0.2220 जो कि जनवरी माह में बिक्री पंजीयन हुआ है और नामांतरण कार्यवाही लंबित है।। सूत्रों से पता चला है कि इस मामले पर जल संसाधन विभाग को अब तक कोई जानकारी नहीं है कि उसके सर्विस रोड पर अवैध मुरम डाला गया है। राजिम नगर के आसपास अवैध प्लाटिंग की खबरें आ चूका है । क्या शासन प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है यह कारोबार?
