आशा शर्मा की रिपोर्ट
राजिम। राजिम मेला में प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी संध्या 06:30 बजे राजिम भक्तिन माता समिति राजिम के नेत्तृत्व में महाआरती पूजन किया तपश्चात जिला साहू संघ गरियाबंद के पदाधिकारी के नेत्तृत्व खिचड़ी भोग प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमे विशेष रुप से गैैदलाल साहू संयोजक जिला साहू गरियाबंद , घनश्याम साहू कोषाध्यक्ष , जिला साहू संघ गरियाबंद, नूतन साहू उपाध्यक्ष मंदिर समिति राजिम , उमा साहू महिला उपाध्यक्ष , भोले साहू , कोषाध्यक्ष
खिचड़ी भोग प्रसाद के सहयोगकर्ता ठाकुर साहू ,विकास साहू, ओमकार साहू, जिनेन्द्र साहू , भागवत साहू उपस्थित रहे।