पाटन।तहसील साहू संघ पाटन के कार्यकारिणी की बैठक बेल्हारी परिक्षेत्र के ग्राम गातापार में आयोजित किया गया l बैठक में सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा महोत्सव की तैयारी बाबत बैठक आहूत किया गया था l बैठक में प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाली तहसील साहू संघ पाटन के द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा महोत्सव के 20वे वर्ष का आयोजन दिनाँक 21 और 22 अप्रैल 2023 शुक्रवार और शनिवार (अक्ति भाँवर) को ग्राम गातापार में आयोजित कार्यक्रम के बारे में चर्चा किया गया l बैठक में तहसील साहू संघ पाटन समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, समस्त प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक गन, परिक्षेत्रीय साहू संघ के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारीगण, बेल्हारी परिक्षेत्र के समस्त स्थानीय अध्यक्ष गन, स्थानीय साहू समाज गातापार के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारीगण एवं प्रत्येक चूल्हा के महिला सदस्यगणों की उपस्थिति रही l बैठक को सम्बोधित करते हुए दिनेश साहू अध्यक्ष ने कहा कि साहू समाज के द्वारा समाजिक उत्थान की दिशा में लगातार यह 20वां वर्ष है l समाज मे बढ़ते खर्चीली शादी को रोकने एवं आदर्श प्रस्तुत करने समूहिक विवाह की आवश्यकता है l साहू समाज पाटन के द्वारा लगातार रचनात्मक कार्यो में अग्रणी भूमिका में है l महिला सम्मेलन, युवा सम्मेलन के बाद अब समूहिक आदर्श विवाह की तैयारी जारी है l प्रथम दिवस में शाम 4 बजे कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम उसके बाद तेलमाती चुलमाटी का कार्यक्रम होगा l दूसरे दिवस के प्रथम सत्र में सामाजिक सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम, दूसरे सत्र में आदर्श विवाह एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा l स्थानीय साहू समाज को आव्हान करते हुए कार्यक्रम के लिए दानराशि की घोषणा की अपील के साथ ही करीब एक लाख रुपये की राशि स्वस्फुर्त प्राप्त हुआ l बैठक को श्रीमति दिव्या कलिहारी और राकेश साहू प्रभारी पाटन, लालेश्वर साहू कार्यकारी अध्यक्ष, टेसराम साहू बेल्हारी परिक्षेत्र, गंगादीन साहू जिला प्रतिनिधि, सुश्री जयंती साहू पूर्व उपाध्यक्ष, विमल साहू पूर्व अध्यक्ष, डॉ गुलाब साहू उपाध्यक्ष, सरिता साहू उपाध्यक्ष, सरजुराम साहू सलाहकार, जोगीराम साहू सलाहकार, धनराज साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ, किशोर साहू संगठन सचिव, महेंद्र साहू विशेष आमन्त्रित सदस्य, किशन हिरवानी मीडिया प्रभारी, दुलेश्वर साहू अध्यक्ष तेली गुंडरा परिक्षेत्र, रविशंकर साहू अध्यक्ष जामगांव परिक्षेत्र, होरीलाल साहू सरपंच गातापार ने सम्बोधित किया l बैठक का संचालन खेमलाल साहू महासचिव ने किया l आभार प्रदर्शन रेवाराम साहू ने किया l

बैठक में प्रमुख रूप से डॉ डोमन लाल साहू सह संयोजक न्याय प्रकोष्ठ, जीवधन साहू उपाध्यक्ष, पारखत साहू, द्वारिका साहू, श्रीमती त्रिवेणी साहू, महेश साहू, सोमसिंह साहू, महेश गंजिर, छगन साहू सचिव, बेनीराम साहू, उमाशंकर साहू, चंद्रहास साहू, कमलेश साहू, लेखराम साहू, रूपेंद्र साहू रिवागहन, जागेश्वर साहू किकिरमेटा, हीरालाल साहू बटरेल, झमलेश साहू, रविकांत साहू निपानी, भुवनलाल साहू धमना, हेमंत साहू टेमरी, विष्णु साहू टेमरी, रिखीराम साहू, भखम साहू, डोमसिंह साहू, पूणारद साहू उपरपोटी, गिशी साहू, भगत साहू, हिंछा साहू, कृपाराम साहू, नकुल साहू, संतराम साहू, कन्हैया साहू, पंचुराम साहू, लखनलाल, वासुदेव, टीजराम साहू, नेतराम, खुमान साहू, केशवराम, जागेश्वर, दुजराम, रामगोपाल , आत्माराम, खुमान, रामचन्द्र, अरुणकुमार, भगवान सिंह, भुवनलाल, डोमार सिंह, रेखराज, रामऊ साहू, तेजराम, बीरेंद्र साहू, घनाराम साहू, खम्भन, राधेश्याम, गैदुराम साहू, कार्तिक राम, पुरषोत्तम साहू, बोधनराम, खिलेंद्र, सुनील कुमार, तालसिंह, गिरधर साहू, हीरालाल, राम गुलाल, हरिश्चन्द्र, चैनुराम राजेन्द्र , यशकुमार, खेमुराम, भुवनलाल दौव्वाराम, संतोष कुमार, राजूलाल, बुध्रुराम, मनोहरलाल, श्रीमती सुनीति, हेमा साहू धमना, रूखमणी, फुलेश्वरी, यशोदा, अहिल्या, रोहणी, कांति, कुमारिबाई, उर्वशी, रितु, नेमिन, मिलनतीं, ज्योति, जंत्री, राधिका, ओमेश्वरी, सावित्री, ओमकुमारी, सुलेना, कुसुमलता, चन्द्रिका, सीमा, कामेश्वरी, उमा, इंदौतीन, जागेश्वरी, मोतिम, किरण, रिमन,आ सुनीता बाई, रूखमणी, जीना, आशा, खुलेश्वरी, मुंगेरिया, मालती, रुखनी, दशोदा, दुलेश्वरी साहू सहित समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही l