अमलीपदर। ब्लाक कांग्रेस कमेंटी अमलीपदर के तत्वधान में सोमवार को पांचवें दिवस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्राम मुडगेलमाल,कुहिमाल, दाबरीगुडा, से खरिपथरा तक 10 किलोमीटर हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा चली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव के नेतृत्व में किया गया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अनेक कार्यकर्त्ता ग्राम के किसान मजदूर भी पदयात्रा मे हर्ष के साथ साथ मिल कर सामिल हुए जिसमें मुख्य मंत्री भुपेश बघेल सरकार की योजना को गांव गांव तक जाकर किसानो को समझाया गया जिसमें गरीब मजदूर के सिधा खाते में पैसा डाल रही है चाहे गो धन न्याय के योजना हो या नर्वा गर्वा घुर्वा बाडी योजना हो भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को खुशहाल रखा है पदयात्रा के हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव , सरस्वती नेता महिला बाल विकास सभापति , विनोद यादव उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस यशवंत मरकाम आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष, जीवन यादव संयुक्त सचिव, हलोराम नेताम, मुक्ता यादव पुनीत राम नागेश दुख मत यादव संत कुमार यादव , पुरम ,जगबंधु यादव राकेश यादव दीनू महंती अधिक से अधिक संख्या में कॉन्ग्रेस पदाधिकारि उपस्थित रहे।