Homeधर्म समाज संस्थामानसगान प्रतियोगिता नवागांव बी में पहुँचें -बालोद जिला भाजपा उपाध्यक्ष सेवक सुशिला...

मानसगान प्रतियोगिता नवागांव बी में पहुँचें -बालोद जिला भाजपा उपाध्यक्ष सेवक सुशिला साहू*

*अभिषेक सेन-वही सेवक सुशिला साहू ने कहा कि मायके में आके मुझे मेरे बचपन की याद आया. मेरे बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मेरे मायके ग्राम नवागांव बी में रामनाम की गंगा 3 दिन तक अविरल धार प्रवाहित हो रही है, जिसमें मुझे आज गोता लगाने का मौका मिला, जिससे मै धन्य हो गई! मैं इस आयोजन समिति को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ! समिति के संतोष साहू,छगनलाल साहू, नीलकंठ साहू ,शिवप्रसाद साहू ,सतीश साहू ,युवराज साहू, कुलेश्वर साहू ,चन्द्रभान साहू सरपंच नवागांव ,भीषम साहू, महेन्द्र साहू ,उतम रिगरी ,उत्तम साहू ,थानू साहू ,उधोराम साहू, भोजकुमार कोर्राम ,थामेश्वर साहू, अभिषेक सेन,जितेन्द्र साहू, गोपाल ठाकुर,मनीष कुमार, छबिलाल साहू ,प्रहलाद साहू, सुभाष कुमार, दिलिप नेताम, कनक साहू ,दीपक साहू ,नोतन साहू ,पवन साहू ,निरंजन साहू, जितेन्द्र बया ,निलेश साहू ,वेदु साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments