Homeदुर्ग-भिलाईएम जे स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

एम जे स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न


भिलाई। न्यू आर्य नगर कोहका में स्थित एम जे स्कूल में वार्षिकोत्सव “अमृत मंथन” का आयोजन किया गया. लगभग 500 अभिभावकों और बच्चों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. मां सरस्वती वन्दना के साथ मुख्य अतिथि विजय साहू, चेयरमैन क्रेडा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

इसके पश्चात छात्राओं मानसी, स्वर्णा, कुमकुम, आराध्या ने श्री गणेश वन्दना की सुन्दर प्रस्तुति दी. बच्चों ने सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इसके पश्चात जुबी डूबी, जुम्बा, बम बम भोले, जंगल डांस इत्यादि अनेक रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

मुख्य आकर्षण का केन्द्र छत्तीसगढ़ी डांस रहा. जिसकी शुरुआत होते ही सभी लोग राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के सम्मान में खड़े हो गए, राऊत नाचा बहुत आकर्षक रहा. कक्षा पांचवी, छटवी के बच्चों ने नाटक के माध्यम से समाज को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया.

एम जे स्कूल में विद्यार्थियों के लिए वर्षभर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इन उपलब्धियों के लिए विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्री विजय साहू के द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट वितरित किए गए. उन्होंने कहा कि बच्चों के सुन्दर प्रस्तुतिकरण में शिक्षकों के मेहनत का अमूल्य योगदान है. आधुनिक संसाधनों से युक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर एम जे स्कूल सीबीएसई मान्यता प्राप्त एक उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान है.

इस अवसर पर मां जगदम्बा एजुकेशनल सोसायटी की वरिष्ठ सदस्य भूमिका गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं. डायरेक्टर डा श्रीलेखा विरुलकर ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा एवं शुभकामनाएं दीं. सालभर में बच्चों की उपलब्धियों को एक बड़े एलसीडी में दिखाया गया.

वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्या श्रीमति एच लक्ष्मी एवं धन्यवाद ज्ञापन कोऑर्डिनेटर आर के शर्मा ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन बच्चों अस्फिया, भावना, आर्यन, स्वर्णा के द्वारा किया गया. और उनका साथ प्री प्राइमरी के मन्नत, आद्या, हमदान, नयन साहू ने दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments