Homeधर्म समाज संस्थाभगवान राम के चरित्र से गुरु भक्ति की सिख मिलती है -...

भगवान राम के चरित्र से गुरु भक्ति की सिख मिलती है – जिनेश*

*अभिषेक सेन-ग्राम नवागांव में तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्यअतिथि जिनेश जैन राजा सरपंच ग्राम पंचायत ओदरागहन, अध्यक्षता श्री चन्द्रभान साहू सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव, श्रीमती जीतेश्वरी महामल्ला सरपंच ग्राम पंचायत बेल्हारी, श्री चेतन साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत अकतई, श्री लोकेश महलवार सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत धमना सहित क्षेत्र के समस्त जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित जिनेश जैन ने बताया कि गुरु का स्थान किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे बड़ा होता है। गुरू के ज्ञान से ही हम जीवन में सफलता प्राप्त कर पाते हैं परन्तु आज का युवा गुरू की आज्ञा का पालन नही करता है और बिना मार्गदर्शन के गलत राह पर चलने लगता है। भगवान श्री राम जी ने हमेशा अपने गुरु वशिष्ट की आज्ञा का पालन किया है। हमें उनके चरित्र से गुरू भक्ति सीखनी चाहिए। किसी भी मुश्किल परिस्थिति में भगवान राम ने अपना धैर्य नहीं खोया है। उन्होनें हर परेशानी में धैर्य से काम लिया है इसलिए हमें भगवान राम जी तरह जीवन की हर तकलीफ मेंं शांति से कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के श्री थानूराम साहू, श्री संतोष साहू, छगनलाल साहू, नीलकंठ साहू, शिवप्रसाद साहू, सतीश साहू,कुलेश्वर साहू,युवराज साहू, भीषम साहू, उत्तम रिगरी,उत्तम साहू, थामेश्वर साहू, भोजकुमार कोर्राम, अभिषेक सेन मीडिया प्रभारी, छबिलाल साहू, सुभाष साहू,दिलिप नेताम, निरंजन साहू, ललित साहू, निलेश साहू, मनिष कुमार, कनक साहू, दीपक साहू, पवन साहू, प्रहलाद साहू, पुसऊराम साहू, लेखराम साहू, नोतन साहू, गोपाल ठाकुर, डोमार साहू, नेतराम यादव, लिकेन्द्र साहू,घनश्याम यादव, राजेन्द्र साहू,सुखित साहू ,मनीष कुमार, वेदु साहू ,जितेन्द्र साहू, गोपाल ठाकुर, दुश्यन्त साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments