मोवा ब्लाक के अंतर्गत सड्डू स्थित गांधी चौक पर सद्दू ग्राम के लगभग 50 साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की आज की यह सभा मोवा ब्लॉक अध्यक्ष के एस नायडू एवं सर्किल इंचार्ज जगमोहन लाल टंडन के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नंदन सिंह और जिला सचिव विजय कुमार झा विशेष रूप से उपस्थित थे। रायपुर ग्रामीण विधानसभा से महेश तिवारी एवं सुशील जायसवाल प्रारंभ से ही इस सभा में उपस्थित रहे और सभा की कार्यवाही में पूर्ण सहयोग किया इसके लिए तिवारी और जयसवाल को सद्दू के क्षेत्र निवासियों की ओर से हार्दिक आभार
