HomeSportयोग आयोग के अध्यक्ष के मुख्यातिथ्य मे एम्स रायपुर में दो दिवसीय...

योग आयोग के अध्यक्ष के मुख्यातिथ्य मे एम्स रायपुर में दो दिवसीय नेशनल योग एनोटमी वर्क शाप का शुभारंभ,,

*एम्स रायपुर में दो दिवसीय नेशनल योगा एनोटॉमी वर्कशॉप का शुभारंभ एम्स के डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ नितिन एम नागरकर के हाथो।**मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा।**देश विदेश से आए लगभग 80 योग साधक एवं विषय विशेषज्ञ सेमिनार में ले रहे है भाग।* ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस रायपुर (AIIMS) शारीरिक रचना विभाग के तत्वाधान में आज दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार *नेशनल योगा एनाटॉमी वर्कशॉप* विषय पर आयोजित किया गया।दो दिवसीय इस वर्कशॉप का उदघाटन एम्स रायपुर के डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ नीतिन एम नागरकर जी ने किया।कार्यकम के मुख्य अतिथि के रूप छतीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा उपस्थित रहे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ वादिराज CCRYN आयुष मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार,डॉ मृत्युजय राठौर एम्स रायपुर, डॉ. एली माहापात्रा डीन एग्जामिनेशनडिपार्टमेंट डॉआलोक अग्रवाल,श्री एम. एल. पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग,डॉ एकता खंडेलवाल एम्स रायपुर रहे।ज्ञातव्य हो की एम्स द्वारा आयोजित इस सेमिनार में देश विदेश से आए लगभग अस्सी योग साधक एवं विशेषज्ञ भाग ले रहे है।सेमिनार में शरीर की संरचना और उसके विभिन्न अंगों के बीच पारस्परिक संबंधों पर बारीकियों से विश्लेषण किया जाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments