Homeस्वास्थ्यविश्व कैंसर दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में पोस्टर प्रतियोगिता...

विश्व कैंसर दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई। विश्व कैंसर दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 मे खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ओर मेडिकल आफिसर डा भूनेशवर कठौतिया के मार्गदर्शन मे 15 महिलाओं का स्तन कैंसर के संबंध मे जांच श्रीमती प्रज्ञा कुशवहा,श्रीमती सोनसीर देशलहरे एवं एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास द्वारा किया गया। इस संबंध मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया। बीईईटीओ व सेक्टर सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कैंसर रोग के कारक को पोस्टर में प्रदशित किया गया एवं बचाव के लिए भी आवश्यक कदम उठाने की शिक्षा को उजागर किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने बताया कि तंबाकू इसका बडा कारण है। अन्य मामलो दूसरे कारण हो सकते है। पोस्टर प्रतियोगिता मे श्रीमती लीलावती बंजारे सीएचओ कुगदा प्रथम ,श्रीमती भोज बाई देशमुख एएनएम शहरी स्वास्थ्य केंद्र गनियारी और तृतीय स्वास्थ्य संयोजिका कु देवीला चंद्राकर को खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा , मेडिकल आफिसर डा भूनेशवर कठौतिया ने पुरूस्कृत किया। आज 26 महिलाओं के स्तन कैंसर के लिए स्क्रीनिंग किया गया वही 36लोगों के मुख कैंसर की ओरल जांच किया गया। सभी के परिणाम निगेटिव रहे है। डा भुनेशवर कठौतिया ने कहा की जागरूकता अभियान एक सशक्त माध्यम है रोग प्रसार को शून्य अवस्था पहचान कर इलाज से रोकथाम हो सकती है। कार्यक्रम मे श्रीमती ए दत्ता ,डा अर्चना पांडेय श्रीमती आर विश्वास ,शमीम बानो सतरुपा निर्मलकर, कांति विभोर सहित सभी स्वास्थ्य संयोजिका एवं स्वास्थ्य संयोजक व सी एच ओ का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments