Homeप्रशासनिकअनुविभागीय अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह आईएएस के द्वारा बेमेतरा शहर के शासकीय...

अनुविभागीय अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह आईएएस के द्वारा बेमेतरा शहर के शासकीय छात्रावासो का निरीक्षण किया गया*

*बेमेतरा(सुनील नामदेव)-कलेक्टर बेमेतरा श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अनुभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह आईएएस ने आज बेमेतरा शहर मे स्थित कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के पंहुची,न्यू बस स्टैंड बेमेतरा के पीछे अनुसूचित जाति छात्रावास निरीक्षण के दौरान पाया गया की 44 बच्चो में से 42 बच्चे छात्रावास में उपस्थित थे। अधीक्षिका अनुमति लेकर अवकाश में गई हुई थी। लक्ष्मण प्रसाद अनुसूचित जनजाति छात्रावास में 35 में से 31 बच्चे उपस्थित पाये गये। कस्तूरबा कन्या छात्रावास कोबिया में भी रहने की व्यवस्था, क्लास इत्यादि ठीक पाए गये। यहां के सभी 130 बच्चे उपस्थित पाये गये। वाशरूम की साफ सफाई को ले कर निर्देशित किया गया। सभी छात्रावासों में बच्चों से चर्चा कर दिए जाने वाले मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि साबुन, कोलगेट समय पर मिलता है, समय पर खाना भी मिलता है, खाने में सब्जी, दाल, चावल मिलता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में शीतकालीन मौसम के मद्देनजर उपलब्ध पलंग, गद्दे, चादर आदि की जानकारी ली। छात्रावास में उपलब्ध खेल सामग्री, मनोरंजन के साधन एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली,अनुविभागीय अधिकारी ने बेमेतरा शहर के सभी शासकीय छात्रावासो का एक एक कर निरीक्षण किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments