पाटन। पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुढियारी चौक सहित उसके आसपास आज दूसरे दिन भी लगातार माइनिंग विभाग ने दबिश दी। गुढियारी चौक में दो हाईवा को अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुए पकड़ा गया । दोनो हाईवा को मंचादूर थाने में खड़ी कराई गई है। खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक भरत बंजारे पूरी टीम के साथ कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर दुर्ग, जिला खनिज अधिकारी तथा एस डी एम पाटन विपुल गुप्ता के निर्देश पर आज खनिज विभाग की टीम निरीक्षक भरत बंजारे के नेतृत्व में पाटन क्षेत्र में दबिश दी। गुढियारी चौक पर आज शनिवार को आधा दर्जन से अधिक हाइवा को रोककर की जांच की गई। जिनमें से दो हाईवा गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहा था। इन दोनों हाईवा पर कार्रवाई करते हुवे मंचादूर थाने में खड़ी कराई गई है । इस पर लगभग 70 हजार रुपए का पेनाल्टी लेने की तैयारी विभाग कर रही है। खनिज निरीक्षक भरत बंजार ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खनिज विभाग की टीम की लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध रूप से परिवहन करने वालों पर अब काफी हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है की जिन गाड़ी पर कार्रवाई की जा रही है उनका गाड़ी मालिक इंद्रजीत देवांगन व दिनेश शर्मा है।