HomeSportदेसी विदेशी खिलाड़ियों के साथ ट्विन सिटी सॉकर कप का हुआ आगाज

देसी विदेशी खिलाड़ियों के साथ ट्विन सिटी सॉकर कप का हुआ आगाज

भिलाई। फ्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकेडमी वा सेवक जन फाउंडेशन के तत्वधान में भिलाई के सेक्टर 2 ग्राउंड में राज्य स्तरीय 7 ए साइड फ़्लड लाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुरवात एकेडमी के प्रेसिडेंट विकास जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया मुख्य रूप से भिलाई दुर्ग के अलावा कांकेर, रायपुर ,बिलासपुर, रायगढ़ , दल्ली राजहरा अंतर राज्य
के साथ नागपुर महाराष्ट्र की टीम ने लिया हिस्सा जिसमे रायगढ़ एवम् भिलाई की टीमों के तरफ से खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों के साथ साथ हमारे देशी खिलाड़ियों का भी रहा जलवा यह फुटबॉल टूर्नामेंट
3, 4 एवं 5 फरवरी तक खेला जाएगा।

फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अजय भसीन महामंत्री चेंबर ऑफ कॉमर्स , गार्गी शंकर मिश्रा चेंबर ऑफ कॉमर्स, ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी राजेंद्र प्रसाद , प्रेम किशन साहू प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ साहू समाज ,रमेश श्रीवास्तव, पार्षद श्रीमती नोमिन साहू, अजय जायसवाल, अंकुश जायसवाल,आयोजक टीम प्रशम दत्ता, ओम ओझा, भूपेंद्र हिरवानी, विकास जायसवाल, सुरज साहू, पिंटू जाल,असीम , प्रणय बघेल , आकाश गुप्ता, अमन वर्मा, नवरोश देशलहरे, स्नेहा डहरिया , ईश्वर ओझा, नयन गुलहने उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments