पाटन। नगर पंचायत पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज 580.35 लाख रुपये की लागत से नकटा तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के बाद आज लोकार्पण करेंगे। पाटन के लोग अब स्थल को मरीन ड्राइव भी कहने लगे हैं। राजीव सरोवर में खास बात यह है कि इसे काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया है।चारों तरफ हरी हरी घास और बीच में तालाब में पानी लोगों को बरबस ही अपने तरफ आकर्षित करता है।
देखिये पूरी वीडियो…..
टहलने के लिए आए बच्चे बुजुर्ग महिलाओं की बैठने के लिए भी कुर्सी की व्यवस्था की गई है । कॉलेज रोड पर स्थित यह मरीन ड्राइव शाम होते ही लोगों को बरबस ही आकर्षित कर रहे हैं ।आकर्षक लाइट की साज-सज्जा के साथ यह राजीव सरोवर आज से आम जनता के लिए खुल जाएगी ।इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।नगर पंचायत के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने इस निर्माण के लिए नगर की जनता के तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं ओएसडी आशीष वर्मा आभार जताया है।