Homeराजनीतिभाजपा पाटन के पदाधिकारियो ने लिया डाटा प्रबंधन पर प्रशिक्षण

भाजपा पाटन के पदाधिकारियो ने लिया डाटा प्रबंधन पर प्रशिक्षण

पाटन।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी के प्राथमिक सदस्यों के डाटा प्रबंधन एवं उसके उपयोग हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें प्रत्येक सदस्यों की जानकारी डिजिटल रूप से रखी जाएगी l जिससे मण्डल से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी देख सकती है व उसका उपयोग कर सकती है। जिसे पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा सरलता एवं सुचारू रूप से उसका उपयोग कर सके l इस हेतु मंडल स्तर पर भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

*इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी मध्य, उत्तर और दक्षिण मंडल के पदाधिकारियो और सदस्यों को डाटा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोज़न कर प्रशिक्षण दिया गया है l जिसमे प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जो मंडल में निवासरत है l उनकी उपस्थिति में प्रशिक्षण ज़िला कार्यक्रम प्रभारी संतोष सोनी एवं सह प्रभारी साजन जोसेफ द्वारा दिया जिसमें उनके द्वारा किस तरह मंडल संयोजक, विस्तारक टीम के साथ बूथ एवं शक्ति केंद्र स्तर पर प्रत्येक भाजपा सदस्य एवं नये सदस्य को सरल ऐप से जोड़ेंगे। इस अवसर पर पाटन विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने जी ने कहा कि वर्तमान काल डिजिटल का है l बूथ के एक एक कार्यकर्ता का पूरा व्योरा सरल पोर्टल में संरक्षित एवं सुरक्षित होना चाहिए l कागज के साथ साथ अब हमें पोर्टल में भी काम करना होगा l बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पूरी जानकारी एप में लोड रहना चाहिए जिससे कि हमारा परिचय राष्ट्रीय स्तर तक बन जाय l दो माह के भीतर बूथ स्तर तक के सभी नाम एप में लोड करना है जिसे द्रुत गति से संचालित करें l रवि सिन्हा जनपद सदस्य को विधानसभा स्तरीय विस्तारक बनाया गया l कार्यक्रम का संचालन खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल के द्वारा किया गया स्वागत उद्बोधन लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मण्डल एवं आभार प्रदर्शन लोकमनी चन्द्राकर उत्तर मण्डल के द्वारा किया गया।

उपरोक्त कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु प्रमुख रूप से मान सच्चिदानंद उपासने प्रभारी पाटन विधानसभा, संतोष सोनी प्रशिक्षण प्रमुख, साजन जोशफ सह प्रमुख, शरद बघेल, पोसुराम निर्मलकर, श्रीमती हर्षा चन्द्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, श्रीमती उपासना चन्द्राकर अध्यक्ष महिला मोर्चा जिला दुर्ग, रूप सिन्हा अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा जिला दुर्ग, मण्डल प्रभारी, सह प्रभारी गन रोहित साहू, अनिल साहू, छगन साहू, राजेश चन्द्राकर, मण्डल अध्यक्ष गन लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, लोकमनी चन्द्राकर, निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष, गंगादीन साहू, दिनेश साहू उपाध्यक्ष, हर्ष भाले उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी, महमंत्रीगन विनय चन्द्राकर, उत्तर सोनवानी, तेजेन्द्र पिपरिया, संजय चंद्राकर, फेहरा राम, विनोद कुमार, नरेंद्र ठाकुर, संतोष हिरवानी, होरी लाल देवांगन, जय नारायण वर्मा, केवल देवांगन जिला मंत्री, राजू साहू, सुरेंद्र वर्मा, दुष्यंत शर्मा, यशवंत कुमार जांगड़े, कोमल वर्मा, मनहरण सिंह, अरविंद पाल, भानुप्रताप साहू, तीरथ राम पटेल, धनीराम वर्मा, कृष्ण कुमार साहू, परमेश्वर यादव, पुरानी साहू, राजकुमार प्रजापति, आत्माराम यादव, गजेंद्र मदरिया, सियाराम चंद्राकर, दानेश्वर वर्मा, पुष्कर साहू, मुकुंद विश्वकर्मा, फनी साहू, शिवकुमार साहू, नारायण साहू, ओम प्रकाश साहू, शिवकुमार साहू, हितेश साहू, प्रताप साहू, पितांबर साहू, योगेश्वर साहू, युवराज साहू, राजेश साहू, कैलाश साहू, पोषण साहू, चित्रसेन साहू, केस राम साहू, महेंद्र दास वैष्णव, अजय दास वैष्णव, मोहित साहू, रवि सिन्हा जनपद सदस्य, नारद साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष, अभिषेक सेन, जितेंद्र वर्मा, श्रवण कुमार, चंदू राम साहू, पन्नालाल, भूषण धनगढ़, ध्रुव कुमार वर्मा, विनोद चन्द्राकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष गन श्रीमति निशा सोनी, श्रीमति गायत्री साहू, श्रीमती शैलेंद्र मंडावी, श्रीमति मंजूलता अंगारे, श्रीमति पुष्पा खरे, श्रीमति लता जांगड़े, श्रीमति भानुप्रिया साहू, श्रीमति गायत्री यादव, श्रीमती मनीष देशलहरे सरपंच पांहदा, नरेंद्र कुमार साहू, कुलेश्वर प्रसाद साहू, घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य, महेश कुमार वर्मा यमन मढरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्तावो की उपस्थिति रही l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments