कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि, अजय तिवारी, उमेश मुदलियार ललित यादव, रामचंद्र तांडी, बी आर वर्मा, प्रदीप उपाध्याय, होरी लाल छेद्ईया, विजय डागा, नारायण बाघ, अमीना गर्दिया, चेतन शर्मा,नरेन्द्र जैन सुमन साहू भजन बाघ, संजय शर्मा,डॉ रीना राजपूत रूपाली दानी आदि के नेतृत्व में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने धरना स्थल ना हटाने के संबंध में कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपा है।