*रायपुर*श्री रामकृष्ण विद्यालय हायर सेकण्डरी स्कूल मंगल बाजार का 10वा वार्षिक उत्सव रंग मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में खेलकूद के विजेताओं को मेंडल व सर्टिफिकेट दिया गया। छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, 12वीं की छात्राओं के द्वारा “मनुष्य तु बड़ा महान है” बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। नर्सरी क्लास के छोटे बच्चो ने हर हर शम्मू गाने में डांस किया। कार्यक्रम में सस्था की अध्यक्षा श्रीमती तारादेवी तिवारी, प्राचार्या श्रीमति पुष्पा तिवारी, स्कूल संचालक विवेक तिवारी व स्कूल इन्चार्ज दीपक तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गयी। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा* व छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी नृत्य, मराठी नृत्य, राजस्थानी डास, व लहरा दो तिरंगा गीत पर मनमोहक प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गयीं । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।