पाटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह अमृत काल में एक नए भारत की नीव रखेगा तथा 130 करोड़ भारतीयों का जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा।
“सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विश्वास” के जरिए जनभागीदारी की जरूरत को समझते हुए मजबूत वित्तीय क्षेत्र के साथ एक नई तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को दिशा देने वाला यह बजट है|
भाजयुमो अध्यक्ष कुणाल शर्मा ने कहा बजट में युवा, मध्यम वर्ग, किसान, महिला समेत हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। हमे पूरा विश्वास है कि समूचा भारत देश एवम् प्रदेशवासी अमृतकाल बजट से लाभान्वित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद एवम केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन।