Homeधर्म समाज संस्थाव्यापार व्यवसाय, नौकरी, खेती किसानी के साथ साथ अध्यात्मिक चेतना भी बहुत...

व्यापार व्यवसाय, नौकरी, खेती किसानी के साथ साथ अध्यात्मिक चेतना भी बहुत जरूरी है-विजय साहू

भिलाई। सरस्वती उत्सव समिति द्वारा कुसुम फाउंडेशन के विशेष सहयोग से दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक नगर कोहका मे संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध विख्यात मानस मण्डली द्वारा रामायण का व्याख्यान एवं सुमधुर भजन कि प्रस्तुति दी गई जिसमें महिला वर्ग में प्रथम शिवप्रिया बालिका मानस मण्डली रुआतला डोंगरगढ और द्वितीय पुरुस्कार आराधना बालिका मानस मण्डली कुंदरूपारा बालोद और तृतीय पुरुस्कार नवज्योति महिला मानस मण्डली भाटागांव कुरूद ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर मानस प्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय साहू ने कहा कि हम अपने दैनिक कार्य जैसे कि व्यापार व्यवसाय, नौकरी, खेती किसानी के साथ साथ अध्यात्मिक चेतना भी बहुत जरूरी है. भगवान राम प्रत्येक त्रेतायुग मे अवतरित होते हैं मानव कल्याण के लिए और समाज के लिए आदर्श स्थापित करते हैं।


पुरुष वर्ग में प्रथम पुरुस्कार बजरंग मानस मण्डली हरडुवा घुमका और द्वितीय पुरुस्कार पवन सन्देश मानस मण्डली गाड़ा डीह धमतरी और तृतीय पुरुस्कार जय बजरंग मानस मण्डली सरबदा मंडेली और चतुर्थ पुरुस्कार प्रेम पीयूष मानस मण्डली बिजेतला राजनान्दगांव और पंचम पुरुस्कार समर्पण मानस मण्डली अम्बगढ चौकी को प्रदान किया गया और एकल पक्ष सर्वोत्तम व्याख्यान में स्वरागिनी मानस परिवार वीजा बैरागी कवर्धा और गायन में जय माँ छुरिया ज्योति महिला मानस मण्डली बीरझुटोला मोहला तबला वादन में संत कृपा मानस परिवार बालोद और बैंजो में जय मारुती मानस परिवार कर्रे गांव उत्तर बस्तर अनुशासन में सत्संग के गंगा मानस मण्डली रेवाडीह राजनान्दगांव को पुरुस्कार वितरित किया गया ।इन समस्त पुरुस्कार की राशि को भावेश साहू संस्थापक कुसुम फाउंडेशन के सौजन्य से प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय साहूजी (सदस्य क्रेडा),अतिविशिष्ट अतिथि श्री मुकेश चंद्राकरजी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई,बृजमोहन सिंह (विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई),सुमन सिन्हा (पार्षद वार्ड 13) अध्यक्षता गिरवर बंटी साहूजी,सभापति नगर निगम भिलाई ने की।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरुण चतुर्वेदी,हामिद सिद्दीकी,और आयोजन समिति के सरंछक लच्छी राम साहू , बी. एल.साहू,
जीवन लाल साहू,अध्यक्ष-अनिल सोनटक्के
उपाध्यक्ष -डाकेश्वर जंघेल
सचिव -टकेश साहु,गोरेन्द वर्मा
सहसचिव -सुरेन्द साहू
कोषाध्यक्ष -अजय सिन्हा, गुलाब साहू
सदस्यगण-धर्मेश सिन्हा, कृष्णा जंघेल , आर. जी साहू, विक्रम देवांगन ,प्रवेश सिन्हा ,मुकेश साहू जगजीवन साहू, रूम लाल देवांगन ,रोहित निर्मलकर, धर्मेंद्र साहू एवम् शिक्षक नगर वासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments