Homeकला/संस्कृतिअंजोरा स्कूल में शालेय वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

अंजोरा स्कूल में शालेय वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा(ख) दुर्ग में प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक व हाईस्कूल के बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव के रूप में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छ.ग.शासन, विशेष अतिथि देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, हिरेन्द्र धृतलहरे जनपद सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग, रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, हेमंत देशमुख अध्यक्ष शाला विकास व प्रबंधन समिति,सुरेश निर्मलकर सदस्य, रामसहाय देशमुख सदस्य, अध्यक्षता प्राचार्य कल्याणी शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर व सरस्वती वंदना व राजगीत के साथ किया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य कल्याणी शर्मा ने स्वागत उदबोधन देते हुए 05 अतिरिक्त कक्ष ,आॅडीटोरियम व मंच में सेड निर्माण की मांग रखी। सभी अतिथि ने भी अपने उदबोधन में शाला परिवार व बच्चों को बधाई दिया । मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने अपने उदबोधन में सभी को बधाई दिया वही बच्चों में ज्ञान के साथ संस्कार देने की बात किया वही शाला के मांग को बजट में लेकर भविष्य में पूरा करने व मंच पर सेड निर्माण अप्रैल तक कराने की सहमति दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने खूब रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही शहीद नाटक को सभी ने काफी सराहा वही डाली देशमुख, चन्द्रमणि साहू, लक्ष्मी साहू, हिना देशमुख, अर्चना साहू,लक्ष्मी साहू,साक्षी देवांगन, दिव्या, आकांक्षा कुशवाहा, अंजलि साहू, मोनिका साहू, करूणा, मनीषा रावटे, पीयूष, पूजा साहू, निवेदिता वर्मा, ईशा,बबली, प्रियंका, मुस्कान, मेघा , किंजल, रत्ना, वीणा, अनिता, कुन्ती, सोनम, भावना, पिंकी, खुशी, गितिका, भारती, केनुका, पूजा, अदिति,रागिनी सारथी, उर्वशी,सुलेखा, भूमिका, मुकेश, सीबा सहारे, जानवी, जागेश्वर,आशुतोष आदि ने अपने अपने ग्रुप के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण देवांगन “आस” व सरस्वती श्रीवास्तव ने व आभार प्रदर्शन होरीलाल चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर व्याख्याता गण होरीलाल चतुर्वेदी,अनीस सुल्ताना खान, शिवनारायण देवांगन “आस”, ममता देवांगन,खुशबू जैमिनी,काकुली बोस,सरस्वती श्रीवास्तव,उमा राठौड़, मनोज कुमार गुप्ता,शारदा साहू, भिनेश्वरी साहू व्यायाम शिक्षक सुभाषिनी ऐलन,सहायक शिक्षक आकाश दुबे,मीना रावटे, फगनी निषाद, चमेली साहू, पूर्व माध्य शाला से प्रधान पाठक मोहन साव, शिक्षक आर. उमाश्री, रूपा श्रीवास्तव, ममता शर्मा प्राथमिक शाला से प्रधान पाठक अशोक नेताम आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments