पाटन। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री भूपेश बघेल से बजट सत्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों को 13 माह वेतन प्रत्येक वित्तीय वर्ष मे दिए जाने हेतु प्रावधान कर घोषणा करने की मांग पुनः उठाई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विगत वर्षों से अपनी मांगों के लिए लगातार चरणबद्ध तरीके से ज्ञापन,आंदोलन ,धरना प्रदर्शन करते आ रहा है। सैय्यद असलम ने बताया कि प्रदेश मे 5 दिवसीय कार्य प्रणाली लागू है। सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सप्ताह मे 5 दिन कार्य करते है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी चौबीस घंटे सात दिवस अपनी सेवा देते है। पूर्व स्वास्थ्य सचिव डा मनविंदर कौर द्विवेदी ने इस मांग पर सहमति भी जताई थी। वही छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद ने वेतन विसंगति दूर कर चुनावी घोषणा पत्र मे किए गए वादे को पूरा करने मांग रखी है। प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को गृहभाडा भत्ता सातवें वेतन के अनुसार दिए जाने इस बजट मे व्यवस्था करने मांग रखी है। ज्ञात हो प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को छठवें वेतन के अनुरूप गृहभाडा भत्ता मिल रहा है जिससे अधिकारी कर्मचारियों को वित्तीय हानि उठानी पड़ रही है। बढती मंहगाई मे शहरों, निकाय क्षेत्रों मे किराए के मकान का रेट भी बढ गया है। वही पंचायत ओर नगर पंचायत क्षेत्रों मे निवास करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुराने दरो किराए के मकान नही मिलते है अभी राज्य सरकार शहरी बी श्रेणी मे 10%मकान किराया ,नगर पालिका क्षेत्रोव नगर पंचायत क्षेत्रों मे 7% एवं पंचायत क्षेत्रों मे 4% मकान किराया छठवें वेतन के मूल वेतन से भुगतान कर रही है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सातवें वेतन के मूल वेतन से गृहभाडा भत्ता देने बजट सत्र में मांग पुनः उठाई है।