रोशन सिंह@ उतई।कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा उतई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। जांच के क्रम में संबंधित डॉक्टर एवं स्टाफ वहां उपस्थित थे। जहां कलेक्टर ने क्रमवार दवाई वितरण केंद्र, लैब व ओ.पी.डी. का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता से संबंधित अनियमितता पाई। जिसके कारण उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को प्रबंधन संबधित कडे़ निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मेडिकल आफिसर व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। उन्होंने दवाई वितरण केंद्र में पर्याप्त दवाईयों के स्टॉक और वैरायटी उपलब्ध है कि नहीं इससे संबंधित जानकारी भी स्टोर इंचार्ज से ली।नगर पंचायत उतई के जन प्रतिनिधि भी समय समय पर इस तरफ ध्यान नहीं देते जबकि शासन द्वारा नियुक्त किए पदाधिकारियों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए।