पाटन। बजट 2023 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खेमलाल साहू अध्यक्ष भाजपा मध्य पाटन मंडल ने कहा कि भारत देश की खुशहाली भरा बजट आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में प्रस्तुत किया l जिसका स्वागत करते है l यह केंद्रीय आम बजट 2023-24 में ‘नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है और समस्त देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है। आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करते सर्वसमावेशी और लोक- कल्याणकारी केंद्रीय बजट है l आम बजट 2023-24 को लोक कल्याणकारी है, इसकी सराहना करते है l हर वर्ग की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने वाले केंद्रीय बजट का स्वागत योग्य है । साथ ही सर्वसमाज के हितों का ध्यान रखने के लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय वित्त मंत्री का अभिनंदन करते है l केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट निःसंदेह भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आम बजट 2023-24 में ‘नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है और समस्त देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है। आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करते सर्व समावेशी और लोक- कल्याणकारी केंद्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करते है । भारत वर्ष को शक्तिशाली बनाने के लिये यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा l देश के अंतिम वर्ग अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है l विरोधियों का हायतौबा मचाना उनका काम है लेकिन बारीकी से अध्ययन करके देखिए तो आता चलेगा कि ये ऐसा बजट अमृत के समान है l सभी वर्गों के लिए हितकारी व लाभकारी बजट है l