उतई। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के सरोजनी नगर, धनोरा में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कोविड की वजह से पिछले दो साल से आयोजन नहीं हो पा रहा था जिसके कारण अभी के कार्यक्रम में लोगो में काफ़ी उत्साह देखने को मिली । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू कैबिनेट मंत्री, अध्यक्षता – शालिनी यादव , अध्यक्ष – जिला पंचायत, दुर्ग, विशेष अतिथि योगिता चंद्राकर, सभापति जिला पंचायत, दुर्ग, रिवेंद्र यादव अध्यक्ष -सहकारिता प्रकोष्ठ, मनीष साहू, सरपंच, धनोरा के अतिथ्य में सम्पन्न हुआ । समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर ने मंत्री महोदय के सामने कॉलोनी में लोगों के लिए बुनियादी सुविधा के लिए मांग पत्र सौपा । जिसमें सामुदायिक भवन के ऊपर प्रथम तल व अहाता निर्माण हेतु स्वीकृति, अमृत मिशन के तहत नल -जल योजना का लाभ देने,स्ट्रीट लाइट हेतु स्वीकृति प्रमुख है।वर्तमान में कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर मंत्री के प्रयास से कॉलोनी में सीसी रोड का निर्माण हुआ है जिसके लिए समिति के अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया । मंत्री ने अपने उद्बोदन में कहा कि ज़ब तक यह कॉलोनी नगर निगम में नहीं आ जाता तब तक कि सम्पूर्ण विकास संभव नहीं है । उन्होंने घोषणा किया कि आगामी नगर निगम चुनाव के पहले समूचे धनोरा क्षेत्र को रिसाली नगर निगम में सम्मिलित कर लिया जायेगा । इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री महोदय व समिति के पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वल्लित कर किया गया । कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं ने हिंदी व छत्तीसगढ़ी गाना में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें ताशी देवांगन, अद्विका धनकर,गार्गी,गुंजन,रूचि,आकृति,
आशी,ज्योतिका माही, शक्ति टंडन, सोनम, मिष्टी,आशियिता, ज्योतिका ने सुन्दर प्रस्तुति दी । दिनेश साहू, रमाकांत हरदेल ने हास्य कविता से सबको हँसाया महिलाओं में राधिका साहू, शकुन हरदेल, वृंदा पैकरा,शकुन गजेंद्र,सेवती ठाकुर ने सुआ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी । नरोत्तम साहू व साथी द्वारा जस गीत प्रस्तुत किया गया । समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र ठाकुर ने समिति गठन के उद्देश्य, उपलब्धि व समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया । शालिनी यादव ने कॉलोनी की जो भी समस्या है,उसे अपने स्तर पर या आगामी बैठक में रखने की बात की । समिति की ओर से आमंत्रित अतिथियों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन अरसा, ठेठरी, खुरमी का स्वाद चखाया गया अंत में कालोनीवासियों ने पारस्परिक भाई चारा का मिशाल पेश करते हुए एक साथ मिलकर भोजन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष – अशोक गजेंद्र,सचिव नारायण गौतम, कोषाध्यक्ष बेद राम ठाकुर, कार्यकारिणी – सदानंद साहू,तोमस कुरियन, कुलेश्वर साहू,भोज राम साहू, जे. एल. देशमुख, भुवन चंद्राकर , जे. डी. साहू ,संरक्षक एन. एस. अडिल,राधिका साहू, कपूर देवांगन मिडिया प्रभारी जयपाल सिंह गाँवरे आदि का योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ममता ध्रुव ने की ।