आशा शर्मा की रिपोर्ट
राजिम। कल गरियाबंद ब्लॉक के ग्राम लिटीपारा में महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में किसान संगठनों एवं क्षेत्र वाषियो के साथ आगामी पदयात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल हुआ। इस दौरान सिकासार बांध के उलट क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के अभाव को लेकर ग्रामीणों से चर्चा के साथ पूर्ववर्ती सरकार के समय से प्रस्तावित नहर उद्वहन के लिए सभी किसानों से सारगर्भित चर्चा कर पदयात्रा की रुपरेखा के संबंध में जानकारी दी। ग्राम उन्दा से बागबाहरा ब्लाक के कोडार,चरौदा एवं फिंगेश्वर उप संभाग के कोटरी जलाशय में पानी भरा जा सकता है जिससे हजारो हेक्टेयर कृषि भूमि में सिचाई हो सकती है।