Homeअन्यअरसनारा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित...

अरसनारा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन

पाटन। ब्लॉक के ग्राम अरसनारा मे आज भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुण्य तिथि पर गाँधी चौक में उनके प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि माँ भारती अनेकों वर्षों से परतंत्रता के जंजीरों से जकड़ा हुआ था, तो देश को आजादी दिलाने में महात्मा गाँधी ने पूरे जनमानस को जोड़कर एक सूत्र मे बांधने का काम किया। महात्मा गाँधी जी के बताए संदेश को अपने जीवन मे धारण कर देश की सेवा मे हमेशा तत्पर रहने की आवश्यकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी बताये संदेश — *खुद पर रखें भरोसा*– अपने विश्वास को कभी कमजोर न होने दे बड़े से बड़े कार्य भी आसानी से हो जाएगा। *क्षमा करना सीखे* — कमजोर व्यक्ति मे क्षमा करने की हिम्मत नहीं होता है । क्षमा करना मजबूत लोगों की विशेषता है। *गलतियों से सबक लेना* — अपने जीवन में गलतियों को सुधार करना बिल्कुल झाड़ू की तरह है, जो कमरा को साफ कर देता है। हमें भी अपने गलतियों से सबक लेना चाहिए। *चरित्र की मजबूति* — दुनिया में सात प्रकार के पाप होते है – बिना काम के धन, विवेक के बिना ख़ुशी,चरित्र के बिना धन, मानवता के बिना विज्ञान,बलिदान के बिना पूजा और सिद्धांत के बिना राजनीती” है। इन अवगुणों से बचकर हमको चरित्र निर्माण की दिशा मे कार्य करना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की बताए रास्ते पर चलकर अपने जीवन मे अनुकरण करने पर ही सही अर्थों मे सच्ची श्रद्धांजलि होगा। इस अवसर पर ठाकुर राम वर्मा, रामकृष्ण निर्मलकर,पंच मन्नू विश्वकर्मा,किशन साहू, विनोद यादव, ईश्वरकमल साहू, सचिव अनीता धुरन्धर, रोजगार सहायिका नीलम साहू, रामेश्वरी साहू, गोकुल साहू,रतन यादव, जीतेन्द्र कौशिक, ईश्वर साहू, टाकेश्वर पटेल ग्रामीणजनों की उपस्थिति मे श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments